27 jULY 2025
Photo: Instagram @iamseeratkapoor @yoyohoneysingh
रैपर-सिंगर यो यो हनी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने सीरत के पोस्ट पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया कि सब हैरान रह गए.
Photo: Instagram @yoyohoneysingh
सिंगर ने एक्ट्रेस सीरत कपूर की लेटेस्ट फोटोज पर मजाक-मजाक में ऐसा अश्लील कमेंट किया कि वो ट्रोल होने से खुद को बचा नहीं पाए.
Photo: Instagram @iamseeratkapoor
तेलुगु फिल्म 'रन राजा रन' से एक्टिंग डेब्यू करने वाली सीरत कपूर ने हाल ही में अपनी ग्लैमरस फोटोज पोस्ट की, जिसपर फैंस समेत हनी सिंह भी फिदा हो गए.
Photo: Instagram @iamseeratkapoor
फोटोज में सीरत सिल्वर सीक्विन स्ट्रैपलेस टॉप और मैचिंग फिटेड लॉन्ग स्कर्ट में नजर आईं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- जहां दिल सशक्त महसूस करे वहां घर है.
Photo: Instagram @iamseeratkapoor
लेकिन हनी सिंह के कमेंट ने फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा. सिंगर ने कमेंट किया, 'मामा मिया डैडी लव दैट...' और साथ में रेड हार्ट इमोजी भी डाली.
Photo: Instagram @iamseeratkapoor
हालांकि सीरत ने इस कमेंट को बेहद स्पोर्टी लेते हुए लिखा कि, ''क्या बढ़िया सरप्राइज है. थैंक यू OG."
Photo: Instagram @iamseeratkapoor
यूजर्स का हनी सिंह का ये कमेंट रास नहीं आया और लिखा कि हनी पाजी आपसे ये उम्मीद नहीं थी. ये किस तरह का कमेंट है.
Photo: Instagram @yoyohoneysingh
बता दें, सीरत 32 साल की हैं, उन्होंने 'टाइगर', 'कोलंबस', 'राजू गारी गधी 2', 'कृष्णा एंड हिज लीला', 'मा विंथा गधा विनुमा', 'भामकलापम 2' और 'मनमे' जैसी कई फिल्मों में काम किया है.
Photo: Instagram @yoyohoneysingh