'मेरे बारे में उल्टा-सीधा', निगेटिव कमेंट्स करने वालों पर हनी सिंह ने कसा तंज, बोले- हम यहां...

1 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों इंडिया में अपना मिलियनेयर टूर कर रहे हैं. मुंबई के बाद लखनऊ और दिल्ली में उनके दमदार कॉन्सर्ट हुए.

हनी सिंह ने दिया करारा जवाब

हनी सिंह अपनी परफॉरमेंस से फैंस का दिल तो जीत ही रहे हैं, साथ ही हेटर्स को भी करारे जवाब दे रहे हैं. 28 फरवरी की शाम लखनऊ में उनक कॉन्सर्ट हुआ था, जहां उन्होंने निगेटिव कमेंट्स पर बात की.

इस कॉन्सर्ट के दौरान हनी ने खुद पर 'उल्टे सीधे' कमेंट्स करने वालों पर तंज कसा. रैपर ने कहा, 'बहुत सारे लोग इन दिनों पॉडकास्ट कर रहे हैं. मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोलते हैं.'

रैपर ने आगे कहा, 'उनको ये बताओ हम यहां तबसे हैं जब यूट्यूब भी नहीं था. ये बाल ऐसे ही थोड़ी ना सफेद हुए हैं.' हनी सिंह की बात सुनकर ऑडियंस ने चियर भी किया.

1 मार्च को हनी सिंह ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कॉन्सर्ट किया. यहां हजारों फैंस उनसे परफॉर्म करते देखने पहुंचे थे.

कॉन्सर्ट में हनी सिंह अपनी हेल्थ अपडेट भी फैंस को दे रहे हैं. रैपर ने बताया था कि उन्होंने अब शराब पीनी छोड़ दी है और वो दुनिया का सबसे सेक्सी बूढ़ा बनने की कोशिश में हैं.

दिल्ली के बाद हनी सिंह इंदौर, पुणे, जयपुर, कोलकाता और बेंगलुरू में भी कॉन्सर्ट करने वाले हैं. हनी का स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर अप्रैल तक चलेगा.