20 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रैपर हनी सिंह अपने गानों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. हनी ने अपने बचपन के प्यार शालिनी तलवार से शादी रचाई थी. 2023 में उनका तलाक हुआ.
अब हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इसमें उन्हें शालिनी से तलाक पर बात करते देखा जा सकता है. रैपर ने तलाक की डिटेल्स बताने से मना कर दिया और एक्स-वाइफ को ऑल ड बेस्ट कहा.
हनी ने कहा कि उन्होंने और शालिनी ने लीगल डॉक्यूमेंट साइन किए हैं, जिसकी वजह से वो अपने तलाक के बारे में पब्लिक में बात नहीं कर सकते. हालांकि रैपर की बहन ने बड़े दावे किए हैं.
हनी सिंह की पत्नी होने के साथ-साथ शालिनी तलवार उनकी मैनेजर भी थीं. इसके चलते रैपर के परिवार संग उनकी अनबन होती थी. हनी की बहन ने कहा कि शालिनी ने उन्हें काम के लिए फोर्स किया था.
रैपर की बहन ने बताया कि शालिनी की वजह से उनके परिवार ने काफी मुश्किलें सही हैं. साथ ही ये दावा भी किया कि हनी सिंह के मेंटल इलनेस में डूबे होने के बावजूद शालिनी ने उनसे परफॉर्म करवाया था.
उन्होंने कहा, 'मैं अपने रूम में थी. उसने मुझे मैसेज किया कि मेरे साथ कुछ ठीक नहीं है. उसने मुझे स्काइप पर आने को कहा. फिर वो बोला- मुझे प्लीज बचा लो, गुड़िया मुझे प्लीज बचा ले.'
'फिर उसने कॉल काट दी. मैं शालिनी से बात करने की कोशिश कर रही थी. उसने कहा- हनी को ये शो करना होगा. तुम उसे ये करने को मनाओ. मैंने कहा कि मैं नहीं कर सकती.'
बहन ने आगे कहा, 'हनी ने मुझे बताया कि वो अच्छा महसूस नहीं कर रहा है और कुछ बुरा हो रहा है. तीन घंटे तक मेरा उससे कोई कॉन्टैक्ट नहीं था. तीन घंटे बाद मुझे बताया गया कि वो अस्पताल में है, उसके सिर में टांके आए हैं.'
एक इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया था कि फेम पाने के बाद वो बहक गए थे और उन्होंने शालिनी को इग्नोर किया था. शालिनी ने हनी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली थी.