'रहमान लाए थे ऑस्कर, मैं लाऊंगा ग्रैमी', हनी सिंह का वादा, दिल्ली पर लुटाया प्यार

1 मार्च 2025

फोटो सोर्स: आजतक/इंस्टाग्राम

रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने स्टेज आजतक मिलियनेयर इंडिया टूर के चलते छाए हुए हैं. 1 मार्च को हनी ने दिल्ली में धूम मचाई. यहां उन्होंने दिल्लीवालों पर खूब प्यार भी लुटाया.

हनी सिंह ने लुटाया प्यार

हनी सिंह ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान ऑडियंस से बातचीत भी की. यहां उन्होंने एक बड़ा वादा फैंस से किया है. इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक कम्पोजर ए आर रहमान की तारीफ भी की.

हनी सिंह ने कहा कि रहमान ने वो कर दिया जो 100 साल में नहीं हुआ था. वो भारत के लिए ऑस्कर ले आए. इसके साथ ही हनी सिंह ने वादा किया कि वो ग्रैमी लेकर आएंगे. ये सुनकर फैंस चियर करने लगे.

रैपर हनी सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं. ऐसे में अपनी होम सिटी में परफॉर्म करने को लेकर वो बेहद खुश थे. अपनी परफॉरमेंस के दौरान उन्होंने दिल्ली को लेकर बड़ी बात कह दी.

हनी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि दिल्ली को कई राजा और सम्राटों ने युद्ध करके जीतने की कोशिश की लेकिन नहीं जीत पाए, क्योंकि दिल्ली तलवार से नहीं प्यार से जीती जाती है.

रैपर ने कहा कि दिल्ली वालों से कुछ भी मांग लो, दिल खोलकर देते हैं. इस तरह दिल्ली वालों का दिल हनी सिंह ने अपने गानों और दमदार परफॉरमेंस के साथ-साथ अपनी बातों से भी जीत लिया.

कॉन्सर्ट में रैपर हनी सिंह के साथ सिंगर अल्फाज को भी परफॉर्म करते देखा गया. दोनों ने अपने फेमस गाने 'तेनु यार भथेरे' को गाया. हनी ने अपने 'ब्लू आइज' गाने से भी रंग जमाया.