19 MARCH
Credit: Instagram
रैपर यो यो हनी सिंह अपने गानों से इंटरनेट पर तबाही मचा रहे हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो चर्चा में रहते हैं.
मैसेबल इंडिया संग बातचीत में रैपर ने निजी खुलासे किए. उनसे पूछा गया था क्या कभी शराब पीकर उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड को फोन किया?
रैपर ने बताया कि उन्होंने बहुत बार ऐसा किया है. फिर हनी से पूछा गया क्या कभी इतनी पी ली कि अगले दिन उठे तो समझ नहीं आया कहां थे लास्ट नाइट?
हनी ने बिना झिझके जवाब देते हुए कहा- बहुत बारी ऐसा हुआ है, मुझे पता नहीं रहता था मैं कहां उठा हूं. फिर हंसते हुए बोले- किसी के पल्लू में.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो इन दिनों उनके हीरा सोहल को डेट करने की चर्चा है. हनी संग वो एल्बम ग्लोरी में दिखी हैं.
शालिनी तलवार से उनकी पहली शादी हुई थी. 11 साल बाद दोनों का तलाक हुआ. फिर हनी ने टीना ठडानी को डेट किया.
लेकिन ये रिश्ता भी लंबा नहीं टिका. हीरा संग डेटिंग की खबरों को रैपर ने कंफर्म नहीं किया है. कई दफा दोनों को साथ में देखा गया है.