4 Sep 2024
Credit: Yo Yo Honey Singh
पंजाबी रैपर, सिंगर यो यो हनी सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में इन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसने सबकी आंखें नम कर दीं.
दरअसल, हनी सिंह, पूरे एक साल बाद छोटी बहन स्नेहा सिंह से मिले, वो भी मेलबर्न में. रक्षाबंधन के मौके पर भी वो उनसे नहीं मिल पाए थे.
हनी सिंह की ये इकलौती बहन हैं. वो इनसे बहुत प्यार करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हनी सिंह बहन के घर जा रहे हैं.
घर की बेल बजाते हैं. बहन दौड़ती हुई उनके गले लगती है और रोने लगती है. हनी सिंह भी काफी इमोशनल नजर आते हैं.
वीडियो शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा- मेलबर्न में मैं अपनी छोटी बहन स्नेहा सिंह से मिला, वो भी एक साल बाद. बेटियां...
बता दें कि हनी सिंह अपनी छोटी बहन को प्यार से 'गुड़िया' बुलाते हैं. स्नेहा, भाई के एक कॉन्सर्ट में गई थीं.
हनी सिंह ने 'द लल्लनटॉप' संग बातचीत में बताया कि घर का कोई सदस्य उनके कॉन्सर्ट में नहीं आता था.
हमेशा हनी सिंह अपने कॉन्सर्ट में एक झलक सबको देखते हैं. उसी बीच बहन दिखी तो उन्होंने माइक पर कहा कि तू यहां क्या कर रही है. घर जा.
ये सुनकर बहन इमोशनल हो गई थी. जिसके बाद हनी सिंह ने कहा कोई नहीं, यहीं रुक और एन्जॉय कर. यूट्यूब पर आप ये वीडियो देख सकते हैं.