कौन है हनी की ग्लैमरस गर्लफ्रेंड? किलर लुक्स पर मर मिटेंगे

7 Dec, 2022

रैपर हनी सिंह की जिंदगी में प्यार लौटा है. वे गर्लफ्रेंड टीना ठडानी संग दिखे.

हनी सिंह इवेंट में अपनी नई गर्लफ्रेंड टीना का हाथ थामे नजर आए.

टीना ठडानी मॉडल हैं. टीना हनी सिंह के गाने पेरिस का ट्रिप में नजर आई थीं.

 टीना ने The Leftovers डायरेक्ट  की है. रियल लाइफ में टीना ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

टीना इंस्टा पर सुपर एक्टिव हैं. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. 

टीना सुपर फिट हैं. उनकी टोन्ड फिगर और किलर लुक्स के फैंस दीवाने हैं. 

वहीं सितंबर 2022 में हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक फाइनल हुआ.

हनी सिंह और शालिनी की शादी 20 साल बाद टूटी. उनका तलाक विवादों में रहा.