honey singh 5ITG 1739530879215

Video: 'ऐसा सेक्सी बूढ़ा बनूंगा, जैसा किसी ने देखा नहीं होगा' हनी सिंह का ओपन चैलेंज

AT SVG latest 1

14 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

honey singh 18ITG 1739530887815

रैपर हनी सिंह ने अपने आप को बदलने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. कभी अपनी लैविश लाइफ के लिए जाने जाने वाले हनी सब 'सेक्सी' बनने की राह पर हैं.

हनी सिंह ने छोड़ी शराब

हनी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते देखा जा सकता है. रैपर ऑडियंस को बता रहे हैं कि उन्होंने शराब छोड़ दी है.

honey singh 5ITG-1739530886094

honey singh 5ITG-1739530886094

atif aslam and honey singh 1ITG 1739530877348

वीडियो में हनी सिंह कह रहे हैं, 'शराब कौन-कौन पीता है यहां पर? मैंने छोड़ दी है पीनी. कोई बात नहीं थोड़े टाइम के लिए. बॉडी बनानी है और ऐसा सेक्सी बूढ़ा बनकर दिखाना है.'

हनी आगे कहते हैं, 'इतना सेक्सी बूढ़ा किसी ने देखा नहीं होगा.' उनकी बात सुनकर ऑडियंस उनके लिए चियर कर रही है. रैपर फैंस को शुक्रिया भी कह रहे हैं.

honey singh 6ITG-1739530896876

honey singh 6ITG-1739530896876

हनी सिंह 41 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपने लुक में एकदम बदलाव कर लिया है. इसके अलावा रैपर हेल्दी लाइफस्टाइल भी फॉलो कर रहे हैं. उनका लुक काफी चर्चा में रहता है. 

बीते काफी वक्त से हनी सिंह को पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम संग भी देखा जा रहा है. दोनों ने दुबई में साथ वक्त बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं.

हनी सिंह इंडस्ट्री में वापसी के बाद कई गाने रिलीज कर चुके हैं. नेटफ्लिक्स पर उनकी जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने अपनी शराब की लत पर बात की थी.