फेमस रैपर हनी सिंह का टीना थडानी से ब्रेकअप हो गया है. एक साल पहले ही दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था.
खबरों की मानें तो, दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक दूसरे के फोटोज तक डिलीट कर दिए हैं.
कुछ दिन पहले ही हनी सिंह ने भी एक इंटरव्यू में हिंट दिया था कि उन्हें अपने आने वाले रोमांटिक एल्बम में कई बदलाव करने पड़े हैं.
Pic Credit: Getty Imagesक्योंकि उन्होंने वो तब लिखा था, जब वो प्यार में थे. जो कि अब रहा नहीं. हनी सिंह ने बिना नाम लिए अपने टूटे रिश्ते की ओर इशारा किया था.
Pic Credit: Getty Imagesहालांकि ब्रेकअप की खबरों पर दोनों में से किसी ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है. लेकिन करीबियों की मानें तो अलग होने की वजह करियर ही है.
Pic Credit: Getty Imagesहनी ने अपने फैंस को उस वक्त चौंका दिया था, जब वो बीते साल एक इवेंट में टीना थडानी का हाथ थामे एंटर हुए थे.
हनी ने टीना को सबसे अपनी गर्लफ्रेंड कह कर मिलवाया था. रैपर को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ता देख फैंस को बेहद खुशी हुई थी.
लेकिन वहीं कई यूजर्स ने हनी सिंह को ये कहकर ट्रोल कर दिया था कि बीवी से पूरी तरह तलाक मिलने तक तो रुक जाते.
दरअसल, हनी का उस वक्त उनकी एक्स-वाइफ शालिनी तलवार से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था. जो कि सितंबर में फाइनल हुआ.