क्यों पाकिस्तान के टॉप सिंगर्स से मुलाकात कर रहे हैं हनी सिंह? फैन्स हुए एक्साइडेट

3 Feb 2025

Credit: Instagram

पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने हाल ही में, दुबई में एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था. उसके बाद उन्हें हनी सिंह और और जेसन डेरुलो के साथ पार्टी एंजॉय करते देखा गया.

बॉर्डरलेस ब्रदर

तीनों कॉन्सर्ट के बाद डिनर पर मिले थे. उनकी इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

फोटों में तीनों सिंगर जेसन डेरुलो, आतिफ असलम और हनी सिंह एक साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.  

तीनों को एक साथ देखकर इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि तीनों जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं.

इससे पहले रैपर हनी सिंह को पाकिस्तानी सिंगर अली जफर के साथ भी देखा गया था.

24 घंटे के अंदर दो बड़े पाकिस्तानी सिंगर के साथ हनी सिंह का मिलना इस बात का संकेत है कि हनी सिंह बहुत जल्द फैंस के लिए कुछ नया करने वाले हैं.

हनी सिंह ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं, जिसमें 'लुंगी डांस, 'इसे कहते हैं हिप हॉप', 'आज पानी पानी' जैसे गाने शामिल हैं.

हनी सिंह की जिंदगी पर हाल ही में एक डॉक्यूमेंट्री भी आई थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

वहीं, पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने कई बॉलीवुड ट्रैक गाए हैं जैसे पिया ओ रे पिया, तू जाने ना, तेरा होने लगा हूँ, दूरी, मैं रंग शरबतों का, बखुदा तुम्ही हो और भी कई गाने.