30 March, 2022

जब बीच परफॉर्मेंस सिंगर की फट गई पैंट!!!


हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी एक परफॉर्मेंस के दौरान ऊप्स मूमेंट की शिकार हो गईंं.

Pic credit:katyperry

दरअसल अमेरिकन आइडल के 28 मार्च वाले एपिसोड में 'टीनेज ड्रीम' गाने पर परफॉर्म करते वक्त उनकी पैंट फट गई.

Video credit:katyperry

कैटी के इस वार्डरोब मैल्फंक्शन का वीड‍ियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Pic credit:katyperry

कैटी ने अपनी परफॉर्मेंस को इस फैशन डिजास्टर की वजह से रूकने नहीं दिया बल्कि उसे जारी रखा.

Pic credit:katyperry

इस दौरान सिंगर ने वहां के क्रू मेंबर से टेप की मांग की.

Pic credit:katyperry

कैटी पेरी ने पैंट के फटे एर‍िया में येलो कलर का डक्ट टेप लगाया. 

Pic credit:katyperry

इसके बाद पैंट में टेप चिपका कर कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. 

Pic credit:katyperry

इससे पहले साल 2018 में भी कैटी कुछ इसी तरह वार्डरोब मैल्फंक्शन की शिकार हुई थीं.

Pic credit:katyperry
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More