हॉलीवुड सिंगर कैटी पेरी एक परफॉर्मेंस के दौरान ऊप्स मूमेंट की शिकार हो गईंं.
दरअसल अमेरिकन आइडल के 28 मार्च वाले एपिसोड में 'टीनेज ड्रीम' गाने पर परफॉर्म करते वक्त उनकी पैंट फट गई.
कैटी के इस वार्डरोब मैल्फंक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कैटी ने अपनी परफॉर्मेंस को इस फैशन डिजास्टर की वजह से रूकने नहीं दिया बल्कि उसे जारी रखा.
इस दौरान सिंगर ने वहां के क्रू मेंबर से टेप की मांग की.
कैटी पेरी ने पैंट के फटे एरिया में येलो कलर का डक्ट टेप लगाया.
इसके बाद पैंट में टेप चिपका कर कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की.
इससे पहले साल 2018 में भी कैटी कुछ इसी तरह वार्डरोब मैल्फंक्शन की शिकार हुई थीं.