03 May , 2022

ये हॉलीवुड कपल पी चुका है एक दूसरे का खून

स्टार कपल मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. 

Pic credit: meganfox

मंगलवार को मेगन फॉक्स ने एक इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा किया है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है.

Pic credit: meganfox

मेगन ने बताया कि उन्होंने और उनके मंगेतर मशीन गन कैली ने एक दूसरे का खून पिया है. 

Pic credit: meganfox

जनवरी में मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली की सगाई हुई थी. तब कपल ने अपनी vampiric हैबिट का जिक्र किया था.

Pic credit: meganfox

 इसी संदर्भ में मेगन ने अब बड़ा खुलासा किया है.

Pic credit: meganfox

मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मेगन फोक्स ने कहा- मेरे ख्याल से अगर मैं कहूं कि एक दूसरे का खून पिया तो लोगों को ये मिसलीड करेगा. 

Pic credit: meganfox

लोग हमें goblets की तरह इमेजिन करेंगे. हम गेम ऑफ थ्रोन्स की तरह हैं जिन्होंने एक दूसरे का खून पिया. ये बस कुछ बूंदे ही थीं. 

Pic credit: meganfox

हमने रस्मों की वजह से एक दूसरे के खून को पिया.

Pic credit: meganfox

मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली जाने माने सेलिब्रिटी कपल हैं. सोशल मीडिया पर वे फैंस के बीच छाए रहते हैं. 

Pic credit: meganfox
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More