एक्ट्रेसेज का नो-पैंट्स लुक, ऑस्कर्स से मूवी प्रीमियर तक, ऐसे आउटफिट में दिखीं हसीनाएं

16 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

11 मार्च को हुए हॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो ऑस्कर्स पर सभी की नजर थी. इस सेरेमनी में हसीनाओं का जलवा अलग ही था.

नो पैंट्स लुक का ट्रेंड

ऑस्कर्स 2024 की आफ्टर पार्टी में एमा स्टोन को पेप्लम गाउन और अमेरिका फरेरा को कस्टम वर्साची गाउन पहने देखा गया. लेकिन मार्गो रॉबी के लुक ने सबका दिल जीता.

मार्गो ने इस पार्टी के लिए विंटेज मगलर एस/एस 96 आउटफिट पहना था. रॉबी का ये पैंटलेस लुक, वैनिटी फेयर पार्टी के बेस्ट लुक्स में से एक माना गया.

ये पहली बार नहीं है जब जब किसी एक्ट्रेस को नो-पैंट्स लुक में देखा गया हो. 2022 से इस ट्रेंड की शुरुआत हुई थी, जिसमें अभी तक कई बड़ी एक्ट्रेसेज शामिल हो गई हैं.

कुछ वक्त पहले सिडनी स्विनी को मियू मियू ऑटम/विंटर 2024 शो में व्हाइट अंडरवियर पहने देखा गया था. ये शो पेरिस फैशन वीक का हिस्सा था.

रेड कारपेट पर सिडनी स्विनी का ये लुक देखने मिला था. उनके अंडरवियर पर सिल्वर सीक्विन और बीड्स जड़े हुए थे. ये लुक खूब वायरल भी हुआ.

अपनी फिल्म लव लाइज ब्लीडिंग के प्रीमियर पर क्रिस्टन स्टीवर्ट ब्लैक बॉडीसूट पहनकर आई थीं, जिसमें बॉटम्स नहीं थीं. इस डेयरिंग लुक के भी खूब चर्चे हुए.

फैशन शो से लेकर रैंप और अवॉर्ड शो तक में हसीनाएं नो-पैंट्स लुक को अपना रही हैं. ये काफी रिफ्रेशिंग और डेयरिंग ट्रेंड है, जिसे फैंस भी पसंद कर रहे हैं.