अवॉर्ड फंक्शन और अन्य इवेंट्स के रेड कारपेट पर हॉलीवुड सेलेब्स कई बार ऐसे लुक में पहुंचते हैं कि देखने वालों के होश ही उड़ जाएं.
एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स 2021 में मेगन फॉक्स को देखकर भी लोगों का हाल यही हुआ था. इस ड्रेस में मेगन लगभग न्यूड नजर आईं.
मेगन ने रेड कारपेट पर वॉक करते हुए एक बेहद बोल्ड सी-थ्रू ड्रेस पहनी थी, जिसके चर्चे देश-विदेश में हो रहे हैं.
मेगन से पहले भी कई हॉलीवुड सेलेब्स बोल्ड और रिस्की ड्रेस पहन रेड कारपेट पर उतर चुके हैं.
सुपर मॉडल बेला हदीद ने 69वें कान्स फिल्म फेस्टिवल्स में एक बेहद ग्लैमरस और रिस्की गाउन में पहुंची थीं. इस गाउन में कमर तक स्लिट था.
एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स 2014 में एम्बर रोज ने डिजाइनर Laura Dewitt का बनाया आउटफिट पहना था.
किम कर्दाशियां और काइली जेनर की बहन और मॉडल केंडल जेनर ने 2017 के मेट गाला में इस ड्रेस के साथ सभी के होश उड़ा दिए थे.
फेमस सिंगर बियोंसे ने 2015 में मेट गाला में यह जवाहरातों से जड़ी शीर ड्रेस पहनी थी. उनके इस लुक ने फैंस के जेहन में अलग जगह बना ली थी.
2015 ऑस्कर्स की आफ्टर पार्टी में मॉडल Irina Shayk ने इस ब्लैक, शीर और बेहद चौंका देने वाली ड्रेस को पहना था.
2000 के ग्रैमी अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर जेनिफर लोपेज Versace की इस सिल्क-शिफॉन ड्रेस में पहुंची थीं.
2019 में जेनिफर लोपेज ने अपने इस लुक को Versace के स्प्रिंग फैशन शो 2020 के लिए री-क्रिएट भी किया था.
VMA से पहले मेगन फॉक्स इसी साल Billboard Music Awards 2021 में एक और बोल्ड आउटफिट में पहुंची थीं.
सिंगर और एक्ट्रेस माइली सायरस ने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स 2015 में इस ड्रेस को पहना था.
एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में फेमस सिंगर क्रिस्टीना एग्युलीरा ने यह आउटफिट पहना था. इसे देखकर उस समय काफी खलबली मची थी.