हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कार्लेट जोहानसन ने खुद को लेकर चल रहे अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
स्कारलेट और एक्टर बेनिसियो निसियो डेल टोरो को लेकर अटकलें थी कि एक एक अवॉर्ड शो के बाद दोनों ने लिफ्ट में गंदी हरकतें की थीं.
स्कारलेट ने इस अपमानजनक अफवाह पर बेनिसियो का नाम लिए बिना रिएक्ट किया है.
TheSkimm के 9 to 5ish पॉडकास्ट पर बोलते हुए स्कार्लेट ने कहा- ये ऐसी कहानी है जो मुझे लंबे समय से फॉलो कर रही है.
वह आगे कहती हैं कि मैं एक ऐसी इंसान हूं जिसे कुछ गलत करते हुए पकड़े जाने का हमेशा डर रहता है. इसलिए ये अफवाह मेरे लिए और भी बेतुकी बन गई थी.
हालांकि जब बेनिसियो से इस बारे में पूछा गया था तो इस पर उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया था.
उन्होंने कहा था कि इसे सामने वाले की कल्पना पर छोड़ दों.
बेनिसियो आगे कहते हैं कि मुझे भरोसा है कि ये पहले हुआ होगा. शायद ये आखिरी बार नहीं हो सकता.