18 April, 2022

स्कार्लेट जोहानसन ने लिफ्ट में की थी अश्लील हरकत?


हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कार्लेट जोहानसन ने खुद को लेकर चल रहे अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Pic credit: scarlettjohanssonworld


स्कारलेट और एक्टर बेनिसियो निसियो डेल टोरो को लेकर अटकलें थी कि एक एक अवॉर्ड शो के बाद दोनों ने लिफ्ट में गंदी हरकतें की थीं.

Pic credit: scarlettjohanssonworld


स्कारलेट ने इस अपमानजनक अफवाह पर बेनिसियो का नाम लिए बिना रिएक्ट किया है. 

Pic credit: scarlettjohanssonworld


TheSkimm के 9 to 5ish पॉडकास्ट पर बोलते हुए स्कार्लेट ने कहा- ये ऐसी कहानी है जो मुझे लंबे समय से फॉलो कर रही है. 

Pic credit: scarlettjohanssonworld


वह आगे कहती हैं कि मैं एक ऐसी इंसान हूं जिसे कुछ गलत करते हुए पकड़े जाने का हमेशा डर रहता है. इसलिए ये अफवाह मेरे लिए और भी बेतुकी बन गई थी. 

Pic credit: scarlettjohanssonworld


हालांकि जब बेनिसियो से इस बारे में पूछा गया था तो इस पर उन्होंने अजीबोगरीब बयान दिया था.

Pic credit: benicio_del_toro1


उन्होंने कहा था कि इसे सामने वाले की कल्पना पर छोड़ दों. 

Pic credit: benicio_del_toro1


बेनिसियो आगे कहते हैं कि मुझे भरोसा है कि ये पहले हुआ होगा. शायद ये आखिरी बार नहीं हो सकता. 

Pic credit: benicio_del_toro1
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More