गाउन पहनकर भी फ्लॉन्ट की बिकिनी, नहीं देखा होगा ऐसा फैशन

8 Nov 2022

आपने यूं तो कई अतरंगी फैशन और ड्रेसेस देखी होंगी, लेकिन जूलिया फॉक्स जैसा फैशन पहले नहीं देखा होगा.

PC: viralbhayani

हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स अजीबोगरीब ब्लैक कटआउट ड्रेस में दिखाई दीं. 

PC: viralbhayani

जूलिया फॉक्स ने फ्रंट ओपन गाउन पहना, जिसमें से उन्होंने अपनी बिकिनी भी फ्लॉन्ट की. 

PC: viralbhayani

बिकिनी और गाउन को एक साथ कभी किसी को फ्लॉन्ट करते देखा है?

PC: viralbhayani

लेकिन जूलिया फॉक्स ने अब ये अतरंगी फैशन भी दिखा दिया है. 

PC: viralbhayani

एक अवॉर्ड फंक्शन में जूलिया फ्रंट ओपन ड्रेस में पहुंचीं. एक्ट्रेस के अतरंगी आउटफिट की खूब चर्चा हो रही है. 

PC: viralbhayani

जूलिया फॉक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. 

PC: viralbhayani

एक्ट्रेस ने अपने लुक को न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक और बोल्ड आई लुक के साथ कंप्लीट किया. 

PC: viralbhayani

जूलिया फॉक्स से इस गेटअप को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. आपको कैसी लगी जूलिया की ड्रेस?

PC: viralbhayani