हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर Halle Bailey अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड DDG के साथ स्पॉट किया गया था.
Halle ने इस दौरान ओवरसाइज हुडी और लार्ज साइज के स्वेटपैंट्स पहने हुए थे, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा था.
Halle और DDG के ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यूजर्स के इन तस्वीरों पर अलग-अलग रिएक्शन आए हैं. ज्यादातर इससे खुश नहीं हैं.
Halle के इन फोटोज पर एक फैन ने बड़ा ही प्यारा कमेंट करते हुए कहा- लिटिल मर्मेड की बेबी मर्मेड आने वाली है. वहीं कुछ फैंस ये मानने को तैयार नहीं हैं कि 23 साल की एक्ट्रेस सही में प्रेगनेंट हैं.
यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस मां बनने के लिए बहुत यंग हैं. साथ ही उनका करियर अच्छा चल रहा है. हालांकि Halle और DDG ने अभी तक प्रेग्नेंसी की न्यूज को कन्फर्म नहीं किया है.
ये पहली बार नहीं है जब Halle के मां बनने की खबरे उड़ी हों. इसके पहले भी मिलान फैशन वीक में उनके आउटफिट को देखकर ये कयास लगाए गए थे.
Halle और DDG एक-दूसरे को मार्च 2022 से डेट कर रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि DDG उनका रियल लव हैं.
Halle के बॉयफ्रेंड DDG का पूरा नाम Darryl Dwayne Granberry Jr. है. वो पेशे से एक्टर और यूट्यूबर हैं. इसके अलावा वो बॉक्सिंग चैंपियन भी रह चुके हैं.
Halle Bailey अपनी बहन के साथ गाए हुए सॉन्ग की वजह से लाइमलाइट में आई थी. 2023 में आई डिज्नी की फिल्म 'द लिटिल मर्मेड' में उन्होंने लीड रोल निभाकर दुनियाभर में फेम पाया.