21 Aug 2024
Credit: Instagram
हितेन तेजवानी टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. उन्हें एकता कपूर के शो 'घर एक मंदिर', 'कुटुम्ब' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे सीरियल्स के लिए जाना जाता है.
इन दिनों एक्टर अहमदाबाद में गुजराती फिल्म D-Town की शूटिंग कर रहे हैं. गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में हितेन की एंट्री देखकर कई लोगों को लगा कि उन्होंने टेलीविजन छोड़ दिया है.
पर ये सच नहीं है. हितेन ने टेलीविजन से दूरी नहीं बनाई है. ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा कि 'मैंने टेलीविजन नहीं छोड़ा है.'
'मैं छोटे से ब्रेक पर हूं. फिलहाल मैं ओटीटी प्लेटफॉर्म और रीजनल सिनेमा एक्सप्लोर करना चाहता हूं.'
आगे उन्होंने गुजराती फिल्म पर बात करते हुए कहा कि 'मैं गुजराती सीख रहा हूं. फिल्म की शूटिंग में अब तक मेरा अनुभव अच्छा रहा है.'
क्योंकि हितेन को टेलीविजन पर एकता कपूर के शोज के लिए पहचाना जाता है. एकता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'एकता ने मुझपर हमेशा यकीन किया है.'
'इसलिए उन्होंने मुझे हमेशा अच्छे रोल्स ऑफर किए. मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उन्होंने जब भी मुझे कॉल किया कहा कि हितेन एक रोल है. रेडी रहो.'
'वो जब भी कोई शो बनाएंगी, मैं हमेशा उन्हें करने के लिए रेडी रहूंगा. इसी विश्वास ने सालों से हमारे रिश्ते को मजबूत बनाए रखा है.'