भगदड़ मचने से पहले महाकुंभ में थी एक्ट्रेस, वीड‍ियो बनाकर दिखाया हाल, किया स्नान

29 Jan

Credit: Smita Singh

यूपी, प्रयागराज में महाकुंभ का कार्यक्रम जोरो-शोरों पर चल रहा है. ऐसे में केवल आम लोग ही नहीं, सेलेब्स भी यहां जाकर शाही स्नान कर रहे हैं

महाकुंभ में मचा भगदड़

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस 'हिटलर दीदी' फेम स्मिता सिंह महाकुंभ गई हुई हैं. वहां कल्पवास कर रही हैं. अखाड़ों में जाकर साधुओं से मिल रही हैं. 

29 जनवरी को मौनी अमावस्या है. इस मौके पर स्नान के लिए लोगों की भीड़ महाकुंभ पहुंची थी. लेकिन देर रात 2 बजे वहां भगदड़ मच गई. 

भगदड़ से कुछ घंटे पहले का हाल स्मिता सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दिखाया है. लोग अपने सिर पर बोरियां रखकर परिवार के साथ स्नान करने के लिए जाते नजर आ रहे हैं. 

स्मिता एकदम ठीक हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद लिया. 

इस दौरान का भी एक वीडियो स्मिता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. स्मिता जहां स्नान करती दिख रही हैं, वहां लोगों की भीड़ इस समय नजर नहीं आ रही है.