सेट पर डायरेक्टर ने किया इंसल्ट, परेशान एक्ट्रेस की उड़ी नींद, बोलीं- खुद से उठा भरोसा

12 Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'हिल्टर दीदी' फेम एक्ट्रेस रति पांडे ने छोटे पर्दे पर उम्दा काम कर खुद को साबित किया है. वो मिले जब हम तुम, बेगुसराय, शादी मुबारक, हर घर कुछ कहता जैसे शोज में दिखीं.

रति पांडे का छलका दर्द

रति हर रोल में फिट हो जाती हैं. उनके एक्टिंग के टैलेंट ने फैंस को काफी इंप्रेस भी किया है. लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें अपने एक्टिंग टैलेंट पर शक होने लगा था.

रति ने बताया कि एक माइथोलॉजिकल और हिस्टोरिकल शो करने के तुरंत बाद उन्हें सोशल ड्रामा ऑफर हुआ था. रोल की तैयारी करने का उन्हें वक्त नहीं मिला था. 

1 हफ्ते में शूट शुरू हुआ. माइथोलॉजिकल शो करने की वजह से उनके मुंह से बार-बार शुद्ध हिंदी निकल जाती थी. डायरेक्टर किसी और को उनके रोल में लेना चाहते थे, पर ऐसा हो नहीं पाया था.

मैं डायरेक्टर की नहीं बल्कि चैनल और प्रोडक्शन की फेवरेट थी. वो जानते थे मैं ये रोल उम्दा करूंगी. डायरेक्टर में मुझे इंसल्ट किया, माइक पर पूरी यूनिट के सामने मुझ पर चिल्लाए.

जैसे ही मैं एक डायलॉग बोलती, डायरेक्टर मुझे बीच में काटते हुए कहते- ये जम नहीं रहा. वो मुझे परफॉर्म नहीं करने देते थे. मैं बतौर एक्ट्रेस अपने पोटेंशियल पर डाउट करने लगी थी.

रति ने कहा- मैं घर जाती और इसी बारे में सोचती रहती. मुझे रातों को नींद नहीं आती थी. मैं खुद से सवाल करती, क्या मैं एक्टिंग भूल गई हूं, क्या मुझे एक्टिंग नहीं आती है?

डायरेक्टर ने मुझे तोड़ने के लिए ये सब किया. लेकिन मैंने भी हार नहीं मानी. मैं कभी उन्हें जवाब नहीं दिया. डिप्लोमैटिकली इस चीज को 1 महीने तक संभाला.

फिर एक दिन मैं इमोशनल सीन शूट कर रही थी, तभी डायरेक्टर में कट कहा. मैं तुरंत स्क्रिप्ट साइड रखी और डायरेक्टर को कहा कि मैं ये शो नहीं कर रही हूं. आप अपना एक्टर ला सकते हो.

रति को बाद में मालूम चला कि उस डायरेक्टर का एक्टर्स से काम कराने का यही पैटर्न है. इसकी वजह से नामी एक्टर्स भी उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं.