दूसरी शादी को हुए 21 साल, पत्नी के प्यार में दीवाना हुआ एक्टर, 11 महीने में टूटी थी पहली शादी

30 Apr 2025

Credit: Instagram

हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान टीवी टाउन के फेमस कपल हैं. हितेन ने गौरी से साल 2004 में दूसरी शादी की थी.  

हितेन ने पत्नी पर लुटाया प्यार

दोनों की शादी को 21 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनका रिश्ता अटूट है. गौरी और हितेन ने अब अपनी 21वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. 

एनिवर्सरी के खास मौके पर हितेन ने अपनी डार्लिंग वाइफ गौरी के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.

हितेन ने पत्नी गौरी संग एक खास फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों कैमरे की ओर देखते हुए पोज देते नजर आए. दोनों की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी खुशी को जगजाहिर कर रही है.

हितेन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा दिल तुम्हारा है...मेरे प्यार को हैप्पी एनिवर्सरी. अभी बहुत सारी आनी हैं. लव यू. हितेन ने कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर फैंस पर प्यार भी लुटाया है. 

हितेन की पोस्ट पर फैंस कपल पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा यूं ही साथ में खुशी से रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

बता दें कि गौरी से हितेन की दूसरी शादी है. हितेन की पहले अरेंज मैरिज हुई थी, जो 11 महीने में ही खत्म हो गई थी. साल 2001 में हितेन का पहली पत्नी से तलाक हो गया था.

हितेन ने कभी अपनी पहली पत्नी का नाम तो रिवील नहीं किया, लेकिन उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में अपने तलाक पर बात की थी. हितेन ने कहा था- हां, गौरी के आने से पहले मेरी पहले एक शादी हुई थी.

मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता था. डिवोर्स कोई अच्छी चीज नहीं है. ये किसी के साथ नहीं होना चाहिए.