शेफाली जरीवाला को याद कर इमोशनल हुए 'भाई', खुद को बांधी एक्ट्रेस के नाम की राखी

10 Aug 2025

Photo: Instagram @shefalijariwala

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को इस दुनिया से गए कुछ महीने बीत चुके हैं. लेकिन उनके करीबी अभी तक उन्हें लगातार याद कर रहे हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ हुए इमोशनल

Photo: Instagram @shefalijariwala

शेफाली के मुंह बोले भाई हिंदुस्तानी भाऊ भी एक्ट्रेस को याद करके इमोशनल हो गए. राखी के मौके पर उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस को याद किया है. 

Photo: Instagram @shefalijariwala

शेफाली जरीवाला 'बिग बॉस 13' के बाद हर साल हिंदुस्तानी भाऊ को राखी बांधा करती थीं. मगर इस साल भाऊ को राखी बांधने एक्ट्रेस नहीं मौजूद थीं. 

Photo: Instagram @shefalijariwala

हिंदुस्तानी भाऊ ने वीडियो में शेफाली और अपना फोटो डालकर कैप्शन में रोने वाला इमोजी के साथ लिखा, 'हैप्पी रक्षाबंधन बेटा. आज मैंने खुद तेरे नाम की राखी बांधी.'

Photo: Instagram @hindustanibhaukingsarkar

हिंदुस्तानी भाऊ के अलावा शेफाली के पति पराग त्यागी ने भी अपनी पत्नी को याद किया. उन्होंने एक्ट्रेस के पेट डॉग सिम्बा, जिसे वो अपना बेटा मानती हैं, उन्हें राखी बांधी.

Photo: Instagram @shefalijariwala

पराग ने वीडियो शेयर करते हुए सिम्बा और अपने हाउस हेल्पर राम को शेफाली की ओर से राखी बांधी. उन्होंने लिखा, 'परी, तुम हमारे बेबी सिम्बा और हमारे राम को राखी बांधा करती थीं.'

Photo: Instagram @paragtyagi

'मैं चाहता हूं कि तुम ये काम मेरे जरिए करती रहो, इसलिए आज मैंने तुम्हारी ओर से सिम्बा और राम को राखी बांधी है. अब मैं तुम्हारे सारे काम को पूरा करने जा रहा हूं... हमारी आखिरी सांस तक तुमसे प्यार करता रहूंगा.'

Photo: Instagram @shefalijariwala

बता दें कि शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून की देर रात हुआ था. बताया गया था कि एक्ट्रेस की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई. 

Photo: Instagram @shefalijariwala