28 June 2025
Credit: Hindustani Bhau
शेफाली जरीवाला के 42 की उम्र में चले जाने से हर कोई सदमे में है. कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि अब वो इस दुनिया में नहीं रहीं.
सबसे ज्यादा धक्का, शेफाली के मुंह बोले भाई हिन्दुस्तानी भाऊ को लगा है. एक्ट्रेस के अंतिम दर्शन के लिए हिन्दुस्तानी भाऊ उनके घर पहुंचे हैं.
हालांकि, अभी शेफाली का पोस्टमॉर्टम चल रहा है. रिपोर्ट्स आने के बाद उनकी डेड बॉडी को घर लेकर आया जाएगा. पराग, कपूर हॉस्पिटल में हैं.
हिन्दुस्तानी भाऊ जब शेफाली के घर पहुंचे तो उन्हें पैप्स और मीडिया वालों ने घेर लिया. वो खुद को संभाल नहीं पा रहे थे. गाड़ी से निकले.
हिन्दुस्तानी भाऊ की आंखों में आंसू थे. वो बोल भी नहीं पा रहे थे, इस कदर सदमे थे. मीडिया ने जब सवाल किया तो भाऊ ने कहा- बेटी थी वो मेरी.
बता दें कि हिन्दुस्तानी भाऊ को शेफाली 'बिग बॉस' के बाद से काफी मानने लगी थीं. वो पिछले 5 सालों से उन्हें राखी बांध रही थीं.
हिन्दुस्तानी भाऊ भी शेफाली को बहुत मानते थे. लेकिन अब एक्ट्रेस के चले जाने से वो काफी दुखी हैं. खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं.