कैंसर में खोए बाल, इंतजार में एक्सपायर हुए हिना खान के प्रोडक्ट, हुआ हजारों का नुकसान

2 जुलाई 2025

फोटो क्रेडिट: @realhinakhan

टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं. उन्होंने जून 2024 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था. इस गंभीर बीमारी ने उनकी जिंदगी मुश्किल कर दी.

हिना के हेयर प्रोडक्ट हुए बेकार

कैंसर की ट्रीटमेंट शुरू करने पर हिना खान ने अपने सिर के सारे बाल खो दिए थे. ऐसे में अब उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके पुराने सभी हेयर केयर प्रोडक्ट एक्सपायर हो गए हैं.

हिना खान ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें जमीन पर ढेरों हेयर केयर प्रोडक्ट्स को देखा जा सकता है. देखकर पता चल रहा है कि ये सामान हजारों का होगा, जो अब बेकार हो गया है.

साथ ही उन्होंने एक पोस्ट लिखी- काश थोड़ा भी ख्याल आया होता तो अपनी फैमिली में ही बांट देती, लेकिन मैं और मेरा परिवार, हम परेशानी में इस कदर घिरे हुए थे कि कुछ और याद ही नहीं था.'

उन्होंने आगे लिखा, 'ये मेरे मेहनत के कमाए पैसों से आया था और मुझे कोई भी चीज ज़ाया करने से नफरत है. कोई नहीं, मैंने सबक सीख लिया है. अल्लाह अच्छी सेहत दे. वो बाकी चीजों से जरूरी है.'

हिना खान की सेहत की बात करें तो वो पहले से बेहतर हैं. उन्होंने बीमारी में भी हौसला नहीं हारा और लगातार काम करती रहीं. एक्ट्रेस के बाल भी वापस आने लगे हैं.

4 जून को एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचा ली थी. जल्द दोनों रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में साथ नजर आएंगे.