कभी किसी से प्यार किया है? हिना ने श्रीश्री रविशंकर से पूछा पर्सनल सवाल, मिला ये जवाब

27 MAY 2025

Credit: Instagram

हिना खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु आश्रम का दौरा किया.

हिना का सवाल, क्या बोले श्री श्री

हिना के ग्रुप को कई सेलेब्स ने जॉइन किया था. इनमें विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर, डॉक्टर मधु चोपड़ा भी शामिल रहीं.

हिना ने आश्रम में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की. उनसे लवलाइफ को लेकर मजेदार सवाल भी पूछा.

वो कहती हैं- क्या आपने कभी किसी से प्रेम किया है? इसके जवाब में श्री श्री रविशंकर ने कहा- मैं तो प्रेम में रहता ही हूं हमेशा.

''ऐसा नहीं है कि किसी एक प्रेम में पड़ गए. अक्सर लोग बाबा बन जाते हैं. जब उनकी लव लाइफ में कुछ गड़बड़ी हो जाती है.''

''किसी का दिल टूट जाता है. तो वो लोग टूटे दिल को लेकर आध्यात्म की राह पर चल पड़ते हैं. ऐसा मेरा कभी कुछ नहीं हुआ.''

''हम यहां पर बैठे बैठे सबके टूटे दिल को जोड़ते हैं. इसलिए मैं कहता हूं हम यहां दिल को रिपेयर करते हैं.'' श्री श्री रविशंकर का ये जवाब वायरल हो रहा है.

हिना खान की बात करें तो वो ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. इस बीमारी ने उनके हौसलों को कम नहीं होने दिया है. वो लगातार काम कर रही हैं.