6 Sep 2024
Credit: Hina Khan
हिना खान की कीमोथेरेपी चल रही है. वो काफी दर्द में हैं. एक्ट्रेस पल-पल के अपडेट्स अपने फैन्स को देती नजर आ रही हैं.
हाल ही में हिना ने बताया था कि उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है, जिसमें खाना-पीना काफी मुश्किल हो रहा है.
अब हिना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो हुडी के साथ दिख रही हैं. सिर पर कपड़ा बांधा हुआ है. चेहरे पर मुस्कान है.
हिना का कहना है कि दर्द चाहे जितना भी हो, पर चेहरे से मुस्कुराहट कभी नहीं हटनी चाहिए. हिना ने फोटोज के साथ कैप्शन भी लिखा है.
हिना ने लिखा- सबकुछ मुझे दुख दे रहा है. लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए, हैना? बहुत सारी दिक्कतें हो रही हैं.
"मैं ठीक से खा नहीं पा रही हूं. दर्द अब मुझे महसूस होना बंद हो चुका है. पर मैं निगेटिव नहीं हो सकती हूं. मैंने स्माइल करना चूज किया है."
"खुद को दिलासा दे रही हूं कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा. और मैं इससे बाहर निकलूंगी. इंशाअल्लाह. एक बारी में एक ही स्माइल करो. दुआ करते रहो."