26 Mar 2025
Credit: Hina Khan
हिना खान अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल पलों को जी रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. फैन्स को हिना, अपने ट्रीटमेंट का अपडेट भी देती रहती हैं.
कुछ दिनों पहले हिना ने उमराह जाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इनमें से भी दिखाया था कि वो उमराह में अपने नए बाल भी काटकर दान करके आई हैं.
हिना अपनी इस जर्नी में जो चैलेंजेज फेस कर रही हैं उसके बारे में बहुत सच्चाई के साथ फैन्स को बता रही हैं. लेकिन कुछ लोग उन्हें क्रिटिसाइज भी कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि हिना अपनी बीमारी पब्लिसिटी के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं. उमराह जाने को लेकर भी हिना को लोगों ने फटकारा है.
इसपर हिना ने कहा- मेरे लिए वो बहुत मीनिंगफुल ट्रिप थी. और ये करना मेरे लिए बहुत जरूरी था. मैं अपने इमोशन्स को निकालना चाहती थी.
"और वो वहीं जाकर हो सकता था. मुझे बहुत डांट पड़ी है वहां जाने के लिए. आज सुबह भी मैं मेरे डॉक्टर से बात कर रही थी. मैं जिस जर्नी का जिक्र सोशल मीडिया पर कर रही हूं, मुझे वो करना ठीक लग रहा है."
"कुछ लोगों के लिए मेरा ये करना गलत हो सकता है. उमराह जाना भी मेरे लिए सही नहीं था, क्योंकि वहां लोग काफी होते हैं. इंफेक्शन का डर रहता है."