16 September, 2022 (Photos: Hina Khan Instagram)

हवा में उल्टा लटकीं हिना, योग देख छूटेंगे पसीने

हिना खान की वर्कआउट फोटो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. तस्वीरों में वे एरियल योग कर रही हैं.

हिना ने इंस्टा पर योग करते हुए ये तस्वीरें  शेयर की हैं. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

हिना खान कपड़े की मदद से हवा में उल्टा लटकी हुई हैं. वे ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और प्रिंटेड ग्रे टाइट्स में दिखीं.

टफ एरियल वर्कआउट करते हुए हिना खान फैंस को इंस्पायर कर रही हैं.

हिना की इस पोज में टोन्ड और फिट बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है. लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

हिना फिटनेस को लेकर कितनी कॉन्सियश हैं ये किसी से छिपा नहीं है. अपनी फिटनेस और खूबसूरती के लिए वे फेमस हैं.

हिना खान टीवी की फिट एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. उनके स्टनिंग लुक्स वायरल रहते हैं.

हिना रियल लाइफ में भी स्टाइलिश हैं. वे  कान्स में भी अपने हुस्न और फैशन का जलवा बिखेर चुकी हैं.