कैंसर से जूझ रही थी एक्ट्रेस, बॉयफ्रेंड ने हर पल निभाया साथ, जल्द करेगी शादी?

10 MAR 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनकी कीमोथेरेपी अब खत्म हो चुकी है. और वो ठीक हो रही हैं. 

हिना ने बयां की फीलिंग्स

हिना की इस सफरिंग जर्नी में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने बहुत साथ दिया. उन्होंने बताया कि कैसे वो हर कदम उनके साथ रहे. 

कर्ली टेल्स से हिना बोलीं- वो एकदम रॉकस्टार है. इस जर्नी में आपको अगर एक सुलझा हुआ और शांती से आपको समझने वाला पार्टनर मिल जाए तो बहुत आसान हो जाता है. 

रॉकी बिल्कुल वैसा ही है. वो मेरे लिए मेरी फैमिली है. वो हर एक रिश्ता है, चाहे बहन हो या मां हो. जब भी उसका नाम लेती हूं ना तो मेरे पास शब्द कम पड़ जाते हैं. 

ये कहते हुए हिना रुआंसी हो गईं और बोलीं कि जिस तरह से उसने मेरा साथ निभाया है, वो हमेशा मेरे साथ रहा, मेरा हाथ पकड़कर चला. 

हिना के आंसू छलक पड़े और बोलीं- मुझे भरोसा है कि वो हमेशा मेरे साथ रहेगा. मेरा गला भर आता है जब भी उसके बारे में बात करती हूं. वो भगवान का भेजा फरिश्ता है. 

हिना ने बताया कि वो 12 साल से रॉकी के साथ हैं. हम सेट पर मिले थे, आज तक कभी प्रपोज नहीं किया, लेकिन जान गए थे यहां कुछ स्पेशल है जब पहली बार हग किया था. 

हिना ने आगे कहा कि रॉकी की सबसे स्पेशल बात ये है कि उसने मेरे लिए आजतक जो भी किया कभी उसपर प्राइड नहीं लिया. मैं कहूं तो कहता है कि पार्टनर्स यही करते हैं ना? इसमें नया क्या है?

बता दें, खबरे हैं कि हिना जल्द ही रॉकी से शादी करने वाली हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि वो ईद के बाद पवित्र बंधन में बंध सकती हैं.