2 May 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बोल्ड कंटेंट के लिए पॉपुलर है ये एप, इन मशहूर एक्ट्रेस की फिल्में हो चुकीं रिलीज

टीवी एक्ट्रेस ने एडल्ट सीरीज में किया काम


आज आपको टेलीविजन की उन पॉपुलर एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जो Ullu App पर आने वाली सीरीज का हिस्सा रही हैं. 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हिना खान का है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान उल्लू एप की 'स्मार्टफोन' सीरीज में नजर आ चुकी हैं. 

अगर आपने हर्षिता गौर स्टारर सीरीज 'ब्राइब' नहीं देखी है, तो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए. 

'वुडपेकर' सीरीज उल्लू एप की बोल्ड सीरीज में से एक है, जिसमें इरा सोनी ने अहम रोल अदा किया है. 

'उड़ारियां' और 'बिग बॉस 16' फेम प्रियंका चाहर चौधरी वेब सीरीज '3G Gaali Galoch Girls' में नजर आई थीं. 

टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस रक्षंदा खान ने 'पेशावर' सीरीज में फातिमा का रोल निभाकर सबका ध्यान खींचा था. 

टीवी पर विलेन का रोल निभा कर फैंस का दिल जीतने वाली लीना जुमानी भी वेब शो 'प्रभा की डायरी' से फैंस की वाहवाही लूट चुकी हैं.