30 August,2022 (Photos: Hina Khan Instagram)

क्रॉप टॉप-मिनी स्कर्ट में हिना खान, लगीं ग्लैमरस

हिना अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर थाईलैंड में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.

हिना ने इंस्टा पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हें देख आपका भी ट्रिप प्लान करने का मूड बन जाएगा.

एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप टॉप और मैचिंग मिनी स्कर्ट पहनी है. बीच वेकेशन के लिए हिना का ये आउटफिट परफेक्ट है. 

हिना की टोन्ड मिडरिफ तस्वीरों में फ्लॉन्ट हो रही है. इस फ्लोरल पैटर्न आउटफउिट के साथ हिना ने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी की हैं.

हिना की ये स्टनिंग फोटोज वेकेशन वाइब्स देती हैं. हिना की खूबसूरती के अलावा नेचर की ब्यूटी भी कैप्चर हुई है.

हिना खान की इन फोटोज की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.वे फायर, हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

यूजर्स हिना को स्टनिंग, गॉर्जियस, ग्लैमरस और सिजलिंग जैसे कमेंट्स दे रहे हैं. हिना की तारीफ वैसे बनती भी है.

हिना की ये तस्वीरें Phi Phi Islands की हैं. हिना खान समंदर में बोट पर नेचर के बीच चिल कर रही हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More