Pak फैंस से हिना को मिली धमकियां, किया अनफॉलो, बोलीं- इंडियन नहीं, तो कुछ नहीं हूं

10 MAY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना ने बीते दिनों भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किए एयरस्ट्राइक का सपोर्ट किया था. इसके बाद से वो पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर आ गईं.

हिना खान का रिएक्शन

हिना ने इंस्टा पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें नफरत भरे मैसेज मिल रहे हैं. इन पाकिस्तानी यूजर्स को हिना ने करारा जवाब दिया है.

एक्ट्रेस ने ट्रोल्स से कहा वो चाहे तो उन्हें अनफॉलो कर सकते हैं. उन्हें ऐसे लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो हमेशा इंडियन रहेंगी.

वो लिखती हैं- मैंने पूरी जिंदगी पड़ोसी मुल्क के साथ सौहार्द देखा है. ऑपरेशन सिंदूर के लिए अपने देश को सपोर्ट करने के बाद कईयों ने मुझे बुरा भला कहा है.

''कई ने मुझे अनफॉलो करने की धमकी दी. कुछ ने तो अनफॉलो कर भी दिया. मुझे ये धमकियां गालियों के साथ मिल रही हैं.''

''ये धमकियां और नफरत मुझ तक सीमित नहीं है बल्कि मेरी मेडिकल कंडीशन, मेरी फैमिली और मेरे आस्था को लेकर भी बातें बोली जा रही हैं.''

''मैं आपसे उम्मीद नहीं करती आप मेरे देश को सपोर्ट करो. आप अपने देश का समर्थन करो. मैं बस ये उम्मीद करती हूं कि आप कम से कम मानवता के दायरे में रहें.''

''लेकिन मुझे लगता है यही अंतर है. अगर मैं इंडियन नहीं हूं तो कुछ नहीं हूं. मैं सबसे पहले इंडियन हूं. इसलिए आगे बढ़ो.''

''मुझे अनफॉलो कर दो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैंने आप में से किसी को गाली नहीं दी, बद्दुआ नहीं दी. मैंने बस अपने देश को सपोर्ट किया.''

''जो आप कहते हैं आपको परिभाषित करता है. जो चुनते हो आपकी विचारधारा को दर्शाता है. चाहे कुछ भी हो मैं अपने देश को सपोर्ट करूंगी.''