हिना खान अपने शानदार फैशन सेंस से हर किसी को हैरान कर देती हैं.
अब हिना खान का एक और गॉर्जियस लुक सामने आया है.
टाइट फिटेड जंपसूट में एक्ट्रेस का कूल स्वैग देखते ही बनता है.
हिना खान ने ब्लू जंपसूट पहना है, जिसे उन्होंने सेम कलर के ब्लेजर के साथ टीमअप किया है.
Pic credit: realhinakhanये ब्लेजर हिना खान के लुक में ग्लैम फैक्टर एड कर रहा है.
ब्लैक पेंसिल हील बूट्स, ब्लैक फंकी सनग्लासेज, हाई हेयरबन के साथ हिना ने अपने लुक को हाईलाइट किया.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ टचअप दिया है.
Pic credit: realhinakhan
हिना खान की फोटोज पर फैन्स हार्ट, फायर इमोजी के साथ मार डाला, आग लगी दी, बॉस लेडी, स्टनर जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.