हिना खान की शादी में हुआ 'पंगा', पति पर चिल्लाईं-उतरा रॉकी का मुंह, बोलीं- चुप रहो वरना...

11 July 2025

Credit: Hina khan Instagram

टीवी एक्ट्रेस हिना खान शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं. जल्द वो पति रॉकी जायसवाल संग रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में दिखेंगी.

हिना का मजेदार वीडियो

हिना ने 4 जून को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी संग शादी की. 13 साल डेट करने के बाद वो शादी के रिश्ते में बंधे.

अब उनकी हैप्पी वेडिंग और मजबूत रिश्ते के सीक्रेट रियलिटी शो में रिवील होंगे. कपल जमकर शो को प्रमोट कर रहा है.

हिना ने इंस्टा पर नया रील वीडियो शेयर किया है. पति-पत्नी के रिश्ते की पोल खोलता ये प्रोमो काफी मजेदार है.

वीडियो में हिना शरमाते हुए कहती हैं- 10 साल हो गए हमारी शादी को, कैसे बीत गए ये 10 साल, पता ही नहीं चला.

तभी रॉकी आते हैं. वो कहते हैं- मैं बोलूं. ये सुनकर हिना चिल्लाने लगती हैं. वो रॉकी को चुप होने को कहती हैं.

पत्नी का ये रौद्र रूप देख रॉकी चौंक जाते हैं. पीछे उदास होकर रॉकी खड़े हो जाते हैं. फिर हिना हंसते हुए कहती हैं- कितने खुश हैं हम, है ना बेबी.

रॉकी चुपचाप हिना की हां में हां मिलाते हैं. फिर पत्नी को गले से लगाते हैं. कैप्शन में हिना ने लिखा- चुप हो जाओ नहीं तो पंगा पड़ जाएगा. सुखी जीवन के राज.

ये वीडियो शेयर कर हिना ने बताया कि उनका शो 2 अगस्त से शुरू होगा. हिना-रॉकी की क्यूट केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं.