06 Apr, 2023 Source - Instagram

उमराह के बाद एक्ट्रेस ने दिखाई अदाएं, दिए सेंसुअस पोज, हुईं ट्रोल

हिना हुईं ट्रोल

रमजान के पवित्र महीने में टीवी एक्ट्रेस हिना खान उमराह करने के लिए मक्का गई हुई थीं. 


उमराह के दौरान हिना सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज और वीडियोज अपडेट कर रही थीं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया भी किया गया. 


उमराह से वापस से आने के बाद हिना खान ने सोशल मीडिया पर कुछ नई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हिना ब्लैक शर्ट में अपनी अदाएं दिखाती दिख रही हैं. 


लेटेस्ट फोटोज में देखा जा सकता है कि हिना खान ब्लैक कलर की शर्ट पहने हुए हैं. उन्होंने शर्ट के ऊपर के बटन खोले हुए हैं. 


ब्लैक शर्ट, ओपन हेयर और स्मोकी आईमेकअप में हिना की खूबसूरती देखकर फैंस का दिल धड़क उठा. 


हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें हिना खान का ये स्टाइल बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो उन्हें ट्रोल करने लग गए. 


 एक यूजर ने लिखा, उमराह के बाद वापस ये सब करना था, तो फिर वहां गई ही क्यों? वहीं किसी ने लिखा, रमजान में ये सब करना जरूरी है क्या? 


कई यूजर्स कह रहे हैं, पहले उमराह और अब ये फोटोशूट, अल्लाह का ख्याल किया होता. 


 खैर, इससे पहले भी जब हिना को ट्रोल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो जानती हैं कि उन्होंने क्या किया है और क्या कर रही हैं. इसलिए उन पर लोगों की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ेगा.