फेम से परेशान मशहूर एक्ट्रेस! घूंघट ओढ़कर गंगा घाट घूमीं, खाई कटोरी चाट

2 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

हिना खान हाल ही में एक इवेंट के लिए बनारस गई थीं. एक्ट्रेस ने यहां चेहरा छुपाकर गंगा घाट घूमा और कटोरी चाट खाई.

कौन है ये एक्ट्रेस?

वाराणसी में सबसे पहले तो एक्ट्रेस ने स्टोर का उद्घाटन किया. इसके बाद शाम के वक्त को गंगा घाट पर एंजॉय करने निकल गईं.

लेकिन सेलेब्रिटी होने के कुछ नुकसान भी होते हैं. आप आम लोगों की तरह नहीं घूम सकते हो. पहचाने जाने पर लोगों की भीड़ आपको घेर लेती है.

इन सबसे बचने के लिए हिना ने अपनी पहचान ही छुपा ली. एक्ट्रेस ने दुपट्टे से अपना मुंह कवर किया.

चेहरे पर लंबा सा घूंघट रखकर हिना खान गंगा किनारे घूमीं. वहां के स्ट्रीट फूड का हिना ने स्वाद लिया. हिना को दुकानदार भी नहीं पहचान सका.

कैमर पर बीच-बीच में हिना अपना थोड़ा सा चेहरा दिखा रही हैं. किसी ने गंगा घाट पर एक्ट्रेस को नहीं पहचाना. वैसे ये ट्रिक तो असरदार है.

हिना रानी पिंक कलर के अनारकली सूट में गॉर्जियस लगीं. उनकी खूबसूरती में चोकर नेकपीस ने चार चांद लगाए.

ओपन कर्ली हेयर्स, ग्लोइंग मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया. हिना की ब्यूटी की फैंस ने तारीफ की है.

हिना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है से उन्हें फेम मिला. वे बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं.