12 June 2025
Credit: Hina Khan
एक्ट्रेस हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग 4 जून को गुपचुप शादी रचाई. शादी की फोटोज शेयर कर हर किसी को हैरान किया.
हिना और रॉकी की शादी को एक हफ्ता हुआ है. शादी के बाद पहली बार दोनों साथ नजर आए हैं. रॉकी, इस दौरान हिना को संभालते भी दिखे.
रॉकी और हिना, रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर साथ दिखे. कुछ लोग कह रहे हैं कि ये कपल इस शो का हिस्सा बनने वाला है.
हालांकि, अबतक इसपर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. हिना, रॉकी के साथ पिछले 14 साल से हैं. दोनों रिलेशनशिप में साथ रहे.
वेकेशन हो या फिर पार्टी, त्योहार, दोनों ने साथ एन्जॉय किए. यहां तक कि लाइफ के कई उतार-चढ़ाव दोनों ने साथ मिलकर देखे.
जब हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था तो रॉकी उनके साथ पिलर ऑफ स्ट्रेन्थ की तरह खड़े रहे. हिना ने शादी के दिन एक इमोशनल स्पीच दी थी.
इसमें उन्होंने बताया था कि जब मेरी कमियां जानने के बावजूद रॉकी ने मेरा साथ दिया है, इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं.