न कोई तामझाम, न ढोल-नगाड़े, 15 मिनट में निपटी शादी, हिना बोलीं- बस अंगूठा लगाया और...

1 August 2025

Photo: Instagram @realhinakhan

एक्ट्रेस हिना खान ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से 13 साल रिश्ते में रहने के बाद शादी कर ली. दोनों शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं.

हिना-रॉकी की हुई 15 मिनट में शादी

Photo: Instagram @realhinakhan

जल्द ही इनकी जोड़ी 'पति पत्नी और पंगा' में दिखेगी. शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान हिना और रॉकी ने बताया कि दोनों ने बहुत ज्यादा लोगों को शादी में इनवाइट नहीं किया था. 

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना ने कहा- हम शुरू से ही बहुत लिमिटेड लोगों की उपस्थिति में शादी करना चाहते थे. हमारी जिंदगी में जो लोग बहुत ही ज्यादा जरूरी थे, सिर्फ उन्हें इन्विटेशन दिया गया था. 

Photo: Instagram @realhinakhan

वो सभी लोग शादी में शामिल हुए भी थे. हमें ऐसी ही शादी चाहिए भी थी. न तामझाम, न ढोल, न कुछ. बहुत जल्दी-जल्दी हुआ तो कुछ लोग रह गए शादी में आने से.

Photo: Instagram @realhinakhan

पर हमारी शादी काफी क्लोज्ड सेरेमनी थी. हम लोगों ने साइन किया, अंगूठा लगाया, खत्म शादी. 15 मिनट में शादी हो गई. तो सबकुछ अच्छा रहा.

Photo: Instagram @realhinakhan

बता दें कि हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. हालांकि, कीमोथेरेपी के बाद वो रिकवर कर रही हैं और तेजी से अपनी लाइफ में वापस लौट रही हैं. 

Photo: Instagram @realhinakhan

इस दौरान हिना को रॉकी ने काफी सपोर्ट किया. शादी के दौरान हिना ने रॉकी का धन्यवाद किया था ये कहकर कि जब उनका साथ किसी ने नहीं दिया, तब रॉकी उनके साथ थे. 

Photo: Instagram @realhinakhan