हिना को पति रॉकी ने ऑटो में घुमाया-टपरी पर पिलाई चाय, रोते हुए बोलीं- मेरा स्टेट्स...

27 AUG 2025

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी टाउन के एडोरेबल कपल हैं. इन दिनों वे शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आ रहे हैं.

इमोशनल हुईं हिना खान 

Photo: Yogen Shah

शो में रियलिटी चेक के दौरान कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका नहीं छोड़ता. बीते एपिसोड में हिना कैमरे पर रोती दिखीं.

Photo: Yogen Shah

दोनों को काम कर लोगों से पैसे इकट्ठे करने थे. फिर डेट पर जाना था. ड्रीम डेट के लिए हिना-रॉकी ने मिलकर पानी पुरी बेची.

Photo: Instagram @realhinakhan

रॉकी ने अपनी लेडीलव के लिए फूल खरीदे, एक्ट्रेस को मुंबई की सड़कों पर रात को ऑटो में घुमाया. टपरी पर चाय और वडा पाव खिलाया.

Photo: Instagram @realhinakhan

शो में हिना ने इसे बेस्ट डेट बताया. एक्ट्रेस ने इमोशनल होते हुए कहा- हम 13 सालों में बहुत डेट पर गए. लेकिन ये जो डेट थी, उसमें रॉकी ने अपने हिसाब से सब किया.

Photo:  Social Media

रॉकी ने वो सब किया, जो उसे शायद मेरे लिए करना था. लेकिन मेरे स्टार स्टेट्स की वजह से वो कभी नहीं कर पाया.

Photo: Yogen Shah

वो कभी मुझे ऑटो रिक्शा में नहीं बैठा सका. ना ही मुझे टपरी पर चाय पिला सका. ये मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत डेट थी.

Photo: Instagram @realhinakhan

हिना की फीलिंग्स सुनकर रॉकी ने उन्हें गले से लगाया. सेट पर सभी भावुक हो गए थे. सोनाली बेंद्रे को भी इमोशनल होते देखा गया.

Photo: Instagram @patipatnipangacolors

हिना शो में कई बार रॉकी की तारीफों के पुल बांधते हुए इमोशनल हो चुकी हैं. कैंसर जर्नी में हिना के लिए उनके सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम रॉकी रहे.

Photo: Instagram @realhinakhan