धर्म की दीवार तोड़ प्रेम के बंधन में बंधे ये कपल, रचाई शादी, साथ रहने का लिया फैसला

13 Aug 2025

PHOTO: Yogen Shah 

टेलीविजन इंडस्ट्री में बहुत सारे ऐसे सितारे हैं जिन्होंने धर्म की दीवार तोड़ प्यार को ऊपर रखा और दुनिया के सामने मिसाल पेश की.

 प्यार के बंधन में बंधे ये सितारे 

PHOTO: Instagram @ms.dipika

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का आता है. 2018 में शोएब और दीपिका शादी के बंधन में बंधे. आज कपल एक बेटे रुहान के पेरेंट हैं.

PHOTO: Instagram @ms.dipika

अली गोनी और जैस्मिन भसीन का प्यार बिग बॉस 14 में परवान चढ़ा था. इसके बाद से दोनों साथ हैं और बिना शादी किए लिवइन में रह रहे हैं.

PHOTO: Instagram @jasminbhasin2806

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने भी धर्म की जगह प्यार को तवज्जो दी. 13 साल की डेटिंग के बाद इस साल 4 जून को दोनों ने शादी करके घर बसाया.

PHOTO: Yogen Shah 

देवोलीना भट्टाचार्य और शाहनवाज शेख को कई बार अलग-अलग धर्म से होने की वजह से ट्रोल किया जाता है, लेकिन कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में हैप्पी है.

PHOTO: Instagram @devoleena

किश्वर मर्चेंट और सुयश राय भी टीवी के उन कपल में से हैं, जो अलग-अलग धर्म से होने के बावजूद हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. दोनों एक बेटे के पेरेंट भी हैं. 

PHOTO: Instagram @kishwersmerchantt

इन सभी कपल्स को कई बार इनकी मोहब्बत के लिए ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन इन्होंने हर बार सामने आकर हेटर्स को जवाब दिया है. सभी सेलेब्स ने रिलेशन पर निगेटिविटी का असर नहीं पड़ने दिया.

PHOTO: Yogen Shah