9 JUNE 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग गुपचुप शादी रचाकर सबको चौंका दिया था.
हिना ने शादी पर कोई शो-शा बाजी नहीं की. वो सिंपल ब्राइड बनी थीं. न तो उन्होंने कोई हैवी लहंगा पहना, और न ही ज्वेलरी.
इस पर हिना ने खुद बात की है. हिना ने शादी की नई तस्वीरें पोस्ट कर बताया कि ऐसा करने के पीछे की वजह क्या थी.
हिना ने बताया कि वो हमेशा से अपनी शादी पर सिर्फ प्यार ही चाहती थीं, वो कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं करना चाहती थीं.
हिना ने लिखा- ये देखना बहुत सुकून देने वाला था कि मैं अपनी शादी जैसे खास और निजी दिन पर भी खुद को उसी तरह सिंपल रख पाई, जैसा मैंने हमेशा सोचा था.
न कोई भारी लहंगा, न भारी मेकअप या ज्वेलरी, न कोई बड़ा हेयरस्टाइल या एक्सेसरीज. इन सबकी जरूरत ही नहीं थी.
क्योंकि अंदर से मैंने चारों तरफ प्यार और देखभाल की सच्ची भावना से भरी हुई थी. बस वही सबसे ज्यादा मायने रखता था. और उसी वजह से मैं सच में निखर रही थी.
हिना ने 4 जून को अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर हर किसी को चौंका दिया था. बता दें, रॉकी संग वो 12 साल से रिलेशन में थीं, जिनके साथ वो अब पवित्र बंधन में बंध चुकी हैं.