पापा को किया था वादा इसल‍िए चुप हूं, राजन शाही संग अनबन पर बोलीं ह‍िना खान

6 June 2024

Credit: Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' हिना खान का डेब्यू शो था. अक्षरा के रोल ने उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी दी. लेकिन 6 साल बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया था.

हिना क्यों हैं चुप?

हिना ने अच्छे नोट पर शो नहीं छोड़ा था. उनके और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के बीच तनाव हुआ था. पिछले दिनों एक इंटरव्यू में राजन ने इस पर बात की थी.

उनके मुताबिक, हिना लीप से खुश नहीं थीं. स्क्रिप्ट में हस्तक्षेप करने लगी थीं. शिवांगी के कैरेक्टर को सपोर्ट करने वाली लाइनें बोलने से मना करती थीं.

बात इतनी बढ़ी कि हिना को टर्मिनेट किया गया. एक्ट्रेस का सेट पर आना मना हुआ. उनके कॉन्ट्रैक्ट को मेकर्स ने खत्म कर दिया था.

राजन शाही के इन दावों पर हिना ने चुप्पी तोड़ी है. Galatta India को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया क्यों वो प्रोड्यूसर के आरोपों पर चुप हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने किसी के बारे में कभी कुछ नहीं कहा है. वो उनकी इज्जत करती हैं. उन्हें नहीं समझ आया दूसरी तरफ से ऐसी बातें क्यों कही गईं.

वो कहती हैं- इन लोगों ने मुझे मेरा पहला ब्रेक दिया था. उनके लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है. जब मैंने 'ये रिश्ता...' शो छोड़ा था मेरे पिता बहुत अपसेट थे.

वो मुझे कहते थे- इतने साल काम किया, थोड़ा सा आखिर में अच्छे नोट पर चीजें खत्म नहीं हुईं. उन्होंने मुझसे वादा लिया कि मैं इस शो के बारे में कभी गलत नहीं बोलूंगी.

उस शो से जुड़े किसी शख्स के बारे में कभी कुछ नहीं बोलूंगी. मैं तबसे उसी वादे पर कायम हूं. अब मेरे पिता दुनिया में नहीं है तो मैं कैसे वादा तोड़ सकती हूं.

हिना ने बस इतना कहा- जरूरी नहीं जो लोग ज्यादा बोलते हैं वो ही हमेशा सही हो. ऐसा भी जरूरी नहीं जो कम बोलता है वो गलत ही है.