हिना खान बनीं अप्सरा, लंदन की गलियों में बिखेरा जलवा!

16 May, 2022

फैंस की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान के प्रति लोकप्रियता देखते बनती है.


Vc: Hina Khan Instagram

हिना खान को फ्रांस में Cannes Film Festival 2022 में रेड कार्पेट इवेंट के लिए इनवाइट किया गया है.

Vc: Hina Khan Instagram

प्रियंका, दीपिका के बाद अब हिना खान भी देश से बाहर नाम रौशन करने के लिए तैयार हैं.


Pc: Hina Khan Instagram

इससे पहले हिना खान 15 मई को यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में पहुंची थीं.


Pc: Hina Khan Instagram

इस इवेंट के लिए उन्होंने  बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी का शानदार आउटफिट कैरी किया था.


Pc: Hina Khan Instagram


इस आउटफिट में हिना खान ने लंदन की सड़कों पर शानदार फोटोशूट करवाया है.


Pc: Hina Khan Instagram

क्रीम कलर के इस शीर आउटफिट में हिना ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं.


Pc: Hina Khan Instagram

इस ड्रेस की कीमत जान आप हैरान रह जाएंगे. हिना ने ये ड्रेस पूरे 1.5 लाख रुपए में डिजाइन करवाई है.


Pc: Hina Khan Instagram

तस्वीरों में मिनिमल मेकअप और मेसी बन में बंधे बालों के साथ हिना ने अपने लुक को सिंपल और एलिगेंट रखा है.


Pc: Hina Khan Instagram

पोस्ट पर हिना ने लिखा Throwing some glitter and sass on the streets of London! #UKAFF2022 closing ceremony.


Pc: Hina Khan Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More