23 Mar, 2023 Source - Instagram

'यहां तो मोबाइल छोड़ दो' उमराह करने गईं हिना खान को देखकर नाराज हुए फैन्स

फिर ट्रोल हुईं हिना

हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. रमजान शुरू होने से पहले एक्ट्रेस मां और भाई के साथ उमराह करने के लिए मक्का पहुंचीं. 


हिना वहां से लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज अपलोड करके फैंस को पल-पल की खबर दे रही हैं. 


 अब एक्ट्रेस ने खुदा की इबादत करते हुए नया वीडियो शेयर किया है. 


वीडियो में हिना खान फर्श पर बैठकर दुआ मांगती दिखीं. 


हिना खान के चेहरे की खुशी बता रही है कि मक्का पहुंचकर वो काफी सुकून और शांति में हैं. 


पर एक्ट्रेस का अंदाज लोगों को पसंद नहीं आया. हिना का वीडियो देखने वाले यूजर्स का कहना कि कम से कम यहां फोन छोड़ देती हैं. 


वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इधर भी शो ऑफ चल रहा है. किसी ने लिखा कोई इन्हें बताए कि हिजाब पहनकर ये यहां क्या कर रही हैं. 


इससे पहले हिना ने जो तस्वीरें शेयर की थीं, उसमें वो व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट सूट पहने नजर आईं. ट्रोर्ल्स एक्ट्रेस के कपड़ों पर भी सवाल उठा चुके हैं.