14 July 2025
Photo: Instagram @colorstv
हिना खान और रॉकी जायसवाल टीवी टाउन के लविंग कपल हैं. शादी के बाद वो आजकल टीवी शोज में साथ नजर आने लगे हैं.
Photo: Instagram @HinaKhan
जल्द कपल रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में दिखेगा. इससे पहले एक्ट्रेस को पति संग कुकिंग शो लाफ्टर शेफ सीजन 2 में देखा गया.
Photo: Instagram @HinaKhan
हिना ने शादी के बाद पहली रसोई बनाई. पति संग मिलकर हिना ने स्पेशल जलेबी बनाई. कपल ने जलेबी का डिजाइन Hiro (हिना और रॉकी) रखा.
Photo: Instagram @colorstv
हिना और रॉकी का बैंड बाजे के साथ शो में वेलकम किया गया. फिर शेफ हरपाल ने बताया कि हिना और रॉकी को जलेबी बनानी होगी.
Photo: Instagram @colorstv
रॉकी ने कहा हिना बातों को घुमाती हैं इसलिए वो जलेबी बेहतर बना सकती हैं. इस बीच कृष्णा अभिषेक ने कॉमेडी का पंच लगाना नहीं छोड़ा.
Photo: Instagram @colorstv
कृष्णा ने रॉकी को चिढ़ाते हुए कहा कि हिना ने जलेबी बनाने के लिए आपको अकेला छोड़ दिया. इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कृष्णा को अपना काम करने को कहा.
Photo: Instagram @colorstv
जलेबी बनाते वक्त हिना-रॉकी का रोमांस जारी रही. रॉकी के Hiro नाम की जलेबी बनाने पर हिना इमोशनल हुईं और उन्होंने पति पर प्यार लुटाया.
Photo: Instagram @colorstv
दोनों ने कैमरे के सामने एक दूसरे को kiss किया. फिर एक्ट्रेस ने पति पर प्यार बरसाया. दोनों गले मिले और एक-दूसरे को आई लव यू कहा.
Photo: Instagram @colorstv
फैंस को हिना और रॉकी की केमिस्ट्री पसंद आई है. अब उन्हें इंतजार है टीवी के इस फेमस कपल को शो 'पति पत्नी और पंगा' में देखने का.
Credit: colorstv Instagram