7 JULY 2025
Credit: Colors TV Instagram
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचाई है. दोनों अब पति-पत्नी बन चुके हैं और नया पंगा लेने को तैयार हैं.
Credit: Hina Khan Instagram
दरअसल, कपल जल्द ही पति-पत्नी और पंगा में नजर आएंगे. इसका प्रमोशन करने वो लाफ्टर शेफ शो पर पहुंचे, जहां धूमधाम से हिना की पहली रसोई मनाई गई.
Credit: Colors TV Instagram
हिना की पहली रसोई के लिए शेफ हरपाल सिंह सोढ़ी ने जलेबी बनाने का चैलेंज दिया, जिसके बाद पति रॉकी भी किचन में भिड़े नजर आए.
Credit: Colors TV Instagram
हालांकि रॉकी ने पहले हिना पर बात डालते हुए कहा कि जलेबी तो ये ज्यादा अच्छी बना सकती है क्योंकि इसे घुमाना अच्छे से आता है. ये सुनकर हिना भी चौंक गईं.
Credit: Colors TV Instagram
लेकिन आखिरकार रॉकी को ही हार माननी पड़ी और वो जलेबी बनाते नजर आए. पति को मेहनत करता देख हिना भी बेहद खुश हुईं और बोलीं- ये है मेरा पति.
Credit: Colors TV Instagram
हिना के कहने पर रॉकी को जलेबी बनाता देख कृष्णा अभिषेक भी मजे लिए बिना रह नहीं पाए और बोले- इतने बड़े बिजनेसमैन को भी हलवाई बना दिया.
Credit: Colors TV Instagram
फैंस को भी हिना और रॉकी की ये जुगलबंदी बेहद पसंद आ रही है. कमेंट कर कह रहे हैं कि इनकी जोड़ी को नजर न लगे. ये ऐसे ही खुश रहें.
Credit: Colors TV Instagram
वहीं कई फैंस हिना और रुबीना के रीयूनियन को देख खुश हो रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि दोनों गले लगे हैं जिससे साफ समझ आ रहा है कि इनके बीच कोई गिले-शिकवे नहीं हैं.
Credit: Colors TV Instagram