19 June 2025
Credit: Hina Khan
4 जून का दिन हिना खान के लिए स्पेशल था. एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग गुपचुप शादी रचाई. फोटोज शेयर कर हर किसी को हैरान किया.
शादी के 15 दिन बाद हिना, पति रॉकी के साथ हनीमून पर गई हैं. सोशल मीडिया पर शादी के बाद की जिंदगी को हिना बखूबी शेयर करती नजर आ रही हैं.
हिना ने 19 जून की सुबह फ्लाइट में बैठे हुए की खुद की एक तस्वीर शेयर की थी. फैन्स का मानना था कि वो वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए कहीं जा रही हैं.
पर अब हिना ने रॉकी के साथ गोवा बीच के कुछ वीडियोज शेयर किए हैं. पहले वीडियो में हिना दिखा रही हैं कि बीच के पास एक बड़ा सा हार्ट बना हुआ है.
इसके बाद एक दूसरे वीडियो में हिना ने दिखाया कि रॉकी भी उनके साथ हैं. दोनों के हाथ में ड्रिंक है और वो चियर्स करते नजर आ रहे हैं.
हिना ने कैप्शन में लिखा- चियर्स टू लाइफ. फैन्स को शादीशुदा जिंदगी का अपडेट देने के लिए हिना काफी वीडियोज शेयर कर रही हैं.
कुछ समय पहले हिना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रॉकी उनके पैरों की मालिश करते नजर आ रहे थे. वो देखकर फैन्स ने हिना और रॉकी की काफी तारीफ की थी.