29 Aug 2025
PHOTO: Screengrab
हिना खान टेलीविजन की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन दिनों वो कलर्स टीवी के शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं.
PHOTO: Screengrab
इस वीकेंड शो पर एक्ट्रेसेस की सास को इनवाइट किया गया है. शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें हिना की सास लता जायसवाल उनकी पोल खोलती दिख रही हैं.
PHOTO: Screengrab
हिना की सास कहती हैं कि घर पर मैं इतने अलग-अलग व्यंजन बनाती हूं. इसको किसी मसाले की पहचान नहीं है.
PHOTO: Screengrab
किचन से इसका कोई लेना-देना नहीं है. पर खाना देखकर बता देगी कि इसमें ये ज्यादा है, इसमें ये कम है. इस पर शो के होस्ट मुनव्वर फारूकी कहते हैं कि आता कुछ नहीं नखरे बहुत हैं.
PHOTO: Screengrab
इस पर हिना की सास कहती हैं कि बहुत नखरे हैं. लता जायसवाल की बात सुनकर उनके बेटे रॉकी और बहू हिना हैरान हो जाती हैं.
PHOTO: Screengrab
ये पहला मौका है जब हिना खान की सास लता जायसवाल ने टीवी पर एंट्री ली और उन्होंने जिस अंदाज में बहू की पोल खोली, वो सुनकर सब हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए.
PHOTO: Screengrab
हिना के अलावा शो पर स्वरा भास्कर की सास भी आईं. उन्होंने कहा कि स्वरा बहुत अच्छी बहू हैं. सास के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं.
Video: Instagram @colorstv