17 April, 2023
Photos: Instagram

'रमजान के महीने में ऐसे कपड़े' हिना से फैन्स नाराज, पूछा- उमराह करने क्यों गईं?

क्यों हिना के पीछे पड़े ट्रोल्स?

एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर ट्रोल हो रही हैं. वजह है एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक.

बीती रात हिना खान एक अवॉर्ड फंक्शन में सेमी ट्रांसपेरेंट रेड गाउन में पहुंची थीं. इस आउटफिट में एक्ट्रेस का किलर अंदाज दिखा.

ग्लोइंग मेकअप, बोल्ड रेड लिपस्टिक और स्लीक हेयरबन में हिना स्टनिंग लगीं. उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए.

लेकिन एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस साइड कईयों को चुभ गया. सोशल मीडिया पर हिना के लुक की आलोचना हो रही है.

यूजर्स को रमजान के पाक महीने में हिना का ऐसा ड्रेसअप होना बिल्कुल रास नहीं आया. खासकर उमराह करने के बाद.

Video- Viral bhayani

शख्स लिखता है- कोई फायदा नहीं उमराह करने का, अफसोस. दूसरे ने हिना को बेशर्म बताते हुए लिखा- ये मुस्लिमों का नाम डुबा रही है.

एक यूजर ने कहा- हमारी अक्षरा बहू बिगड़ गई. कई यूजर्स हैं जिन्होंने हिना खान को शर्म करने की बात लिखी है.

यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा- क्या इस्लाम में ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत है. वो भी रमजान के महीने में. दूसरे ने पूछा- उमराह क्यों गई फिर?

वैसे कईयों ने हिना खान की तुलना उर्फी जावेद से भी की. लोगों की बातें तो सुन लीं, अब आप बताएं हिना का ग्लैमरस लुक कैसा लगा?