13 साल डेट करने के बाद हिना ने की रॉकी से शादी, खुश हुआ 'बेटा', बोला- उनका रिश्ता...

3 JULY 2025

Credit: @rohanmehra

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 13 साल तक डेट करने के बाद शादी रचाई. कपल अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश है और अब नहीं शुरुआत करने जा रहा है. 

आज भी खास है हिना-रोहन का रिश्ता

हिना के साथ अब रॉकी भी पति, पत्नी और पंगा रिएलिटी शो में अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे. उनकी शादी और इस नई शुरुआत पर उनके ऑनस्क्रीन बेटे रोहन मेहरा ने बात की है. 

रोहन ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में अक्षरा यानी हिना खान के बेटे नक्ष की भूमिका निभा चुके हैं. दोनों के बीच आज भी बेहद खास रिश्ता है. 

फिल्मीज्ञान से बातचीत में रोहन ने बताया कि दोनों की शादी से वो कितने खुश हैं, क्योंकि वो एक ऐसे कपल हैं जो हर मुश्किल में एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं.  

रोहन बोले- हमारा बॉन्ड बहुत खास है. रॉकी भाई-हिना हमारा एक ग्रुप है, जो भी हमारी गॉसिप होती हैं, हम उसमें एक दूसरे को फॉर्वर्ड करते रहते हैं. सच्चे दोस्त हैं.

मैं तो उन्हें 10-12 साल से देखता आ रहा हूं. उनका रिलेशनशिप पहले दिन से सिर्फ ग्रो ही हुआ है. वो मेरे फेवरेट कपल हैं. लेकिन रॉकी भाई मेरे फेवरेट इंसान हैं.

मैं तो बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि वो पहली बार टीवी पर पति पत्नी और पंगा में दिखेंगे. दुनिया उन्हें इतना नहीं जानती लेकिन वो बहुत अच्छे हैं. वो हिना दी से कम नहीं हैं, बिल्कुल उनके टक्कर के हैं. 

रोहन ने आगे बताया कि आज जो भी शोज आ रहे हैं, वो सब भी ठीक हैं, लेकिन जो ओल्ड है वो ही लोगों की जुबान पर हमेशा होती है. हमारी सबकी बॉन्डिंग ही अलग है. 

रोहन लगभग 10 साल से टीवी की दुनिया से दूर हैं. वो बताते हैं कि उन्हें विज्ञापन और म्यूजिक वीडियोज करने में ज्यादा मजा आता है.